इब्नबतूता अफ्रीका के मोरक्को से दिल्ली सुल्तान मुहम्मद-बिन-तुगलक के शासन में 1333 ई. में भारत आया था। दिल्ली सुल्तान ने उसका स्वागत किया एंव उसे दिल्ली का प्रधान काजी नियुक्त किया। 1342 ई. में वह सुल्तान के राजदूत के रूप में चीन भी गया। उसके द्वारा लिखी पुस्तक ‘रहेला’ में मुहम्मद-बिन- – तुगलक की शासन व्यवस्था का वर्णन किया गया है।
1. भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में त्रिपुरा की पूर्व रियासत पर — शासन था। वंश का शासन था ?
(A) नागवंशी
(B) हैहया
(C) अहोम
(D) मणिक्य
उत्तर- (D)
9 यात्री इब्नबतूता कहां से आया था ?
(A) मोरक्को
(B) पर्शिया
(C) तुर्की
(D) मध्य एशिया
उत्तर- (A)
3.. इब्नबतूता किसके शासन काल में भारत आया था ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाऊद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) बलबन
उत्तर- (C)
4. मोहम्मद-बिन-तुगलक किसमें कुशल था?
(A) कला
(B) संगीत
(C) हस्तलिपी
(D) दर्शन शास्त्र
उत्तर- (D)
5. दिल्ली के किस सुल्तान ने ख़ैरात विभाग , सरकारी अस्पताल और रोजगार दफ्तर बनवाया था ?
फिरोज तुगलक
मुहम्मद तुगलक
अलाउद्दीन खिलजी
बलबन
A
6. निम्न में से दिल्ली सुल्तान को इतिहासकारो ने “विरोधों का मिश्रण “बताया है ?
बलबन
अलाउद्दीन खिलजी
मोहम्मद-बिन-तुगलक
इब्राहिम लोदी
C
7. किसने सन् 1329ई. से 1330ई के बीच तांबे के सिक्को के रूप में मुद्रा चलायी थी
अलाउद्दीन खिलजी
गयासुद्दीन तुगलक
मोहम्मद-बिन-तुगलक
इब्राहिम लोदी
C
8.मुहम्मद बिन तुगलक एक असफल शासक था
A वह पागल था ।
B वह व्याहारिक व्यक्ति नही था ।
C उसने राजधानी को हस्तांतरित किया था ।
D उसने चीन के साथ युद्ध छेड़ा ।
B
9. वर्तमान का दौलताबाद जिसे मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी ,वह स्थित था
मैसूर
औरंगाबाद
निजामाबाद
भोपाल
10.दिल्ली का सुल्तान जिसने ब्राम्हणो पर जज़िया कर लगाया था ?
अलाउद्दीन खिलजी
फिरोज तुगलक
मोहम्मद-बिन-तुगलक
इब्राहिम लोदी
b