1. गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल शासक कौन था?
(A) राजा राज चोल
(C) राजेन्द्र चोल
(B) महेन्द्र
(D) परांतक
उत्तर- ( C )
2. ………ने ‘गंगईकोंड चोल या गंगा नदी के विजेता की उपाधि प्राप्त की थी।
(A) राजाराम चोल प्रथम
(B) विजयालय चोल
(C) राजेंद्र चोल प्रथम
(D) राजाधिराज चोल
3. चालुक्य वंश का संस्थापक कौन था?
(A) पुलकेशिन प्रथम
(C) नरसिम्हवर्मन
(B) कीर्तिवर्मन
(D) मंगलेश
उत्तर- (A)
4. 14 वीं शताब्दी की शुरूआत में चोल साम्राज्य पर हमला किया था।
(A) तैमूर
(C) मलिक काफूर उत्तर- ( C )
(B) चंगेज खान
(D) मोहम्मद गौरी
5. बादामी के चालुक्यों के बादामी जाने से पहले उनकी राजधानी थी।
(A) हुबली
(B) पट्टाकल
(C) बीजापुर
(D) ऐहोल
उत्तर- (D)
(A) अव्वैयर
(C) इलंगो आदिगल
उत्तर- ( C )
7. विजयनगर की प्राचीन राजधानी, हम्पी कहां पर स्थित है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (B)
8. निम्न में से कौन-सा शासक संगम राज्य चेर से संबंधित नहीं था?
(A) नेडियोन
(C) नेदुनजेराल
(B) उदयिन जेराल
(D) नेडुम्र
उत्तर- (A)
9. विजयनगर के किस शासक ने अपने साम्राज्य में पुर्तगालियों को चर्च बनाने की इजाजत दी थी ?
(A) वेंकट द्वितीय
(B) अच्युत राय
(C) तिरूमल
(D) कृष्णदेव राय
उत्तर- (A)
10. चोल राजवंश से उभरने वाला पहला महत्वपूर्ण शासक था
(A) विजयालय
(C) राजेंद्र चोल
(B) राजराज चोल
(D) राजाधिराज चोल
उत्तर-(B)
11. बहमनी शासक ताजुद्दीन फिरोज ने विजयनगर के किस शासक की पुत्री से विवाह किया था?
(A) हरिहर II
(B) देवराय I
(C) देवराय II
(D) कृष्णदेवराय
उत्तर-(B)
12. चोल शिलालेख में भूमि श्रेणियों के उल्लेख के अनुसार मंदिरों को दिया जाने वाला उपहारस्वरूप भूमि कहलाता था |
(A) वेल्लानवगई
(B) ब्रह्मदेय
(C) शलाभोग
(D) देवदान
उत्तर-(D)
13. चोल राज्य को निम्न में से किस राष्ट्रकूट शासक के आक्रमण को झेलना पड़ा था ?
(A) ध्रुव
(B) गोविंद III
(C) कृष्ण III
(D) अमोघवर्ष
उत्तर- (C)
14. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा शासक पुर्तगाली गवर्नर अल्बुकर्क का मित्र था?
(A) देवराय द्वितीय
(C) कृष्ण देव राय
(B) नरसिंह राय
(D) वेंकट द्वितीय
उत्तर- (C)
15. काकतिय वंश की कौन-सी रानी ने वारांगल पर शासन किया जो आधुनिक में आंध्र प्रदेश का हिस्सा है ?
(A) रूद्रमादेवी
(B) अहिल्यादेवी
(C) भगवती
(D) भानुमति
उत्तर- (A)