Khilji Vansh खिलजी वंश Mock Test

अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में साम्राज्य के उत्तरी-पश्चिमी सीमा प्रांत का राज्यपाल गयासुद्दीन तुगलक था। अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश का दूसरा शासक था. जिसका शासन काल 1296-1316 ई. तक रहा।

1➤ प्रसिद्ध यात्री मार्कोपोलो किस देश का निवासी था?

2➤ अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल था?

3➤ पहला मुस्लिम शासक कौन था जिसका साम्राज्य भारत के सुदूर दक्षिण सहित लगभग संपूर्ण भारत में फैला था ?

4➤ मीर हसन देहलवी निम्न में से किसके दरबार में था?

5➤ अलाउद्दीन खिलजी का पहला सैन्य अभियान निम्नलिखित मे से किस क्षेत्र के विरुद्ध हुआ था?

6➤ अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से किस ‘कर’ की शुरूआत की थी?

7➤ यादव शासकों की राजधानी थी।

8➤ दिल्ली का सेनापति जिसने सफलतापूर्वक मदुरै पर आक्रमण किया था

9➤ दिल्ली का शासक खिलजी था ?

10➤ किसको द्वितीय सिकन्दर” के नाम से जाना जाता था

11➤ 12.. बाज़ार अधिनियम नीति किसके द्वारा लागू की गई थी ?

Your score is

1. प्रसिद्ध यात्री मार्कोपोलो किस देश का निवासी था?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) इटली
(C) मोरक्को
(D) रूस
उत्तर- (B)

2. अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल था?
(A) जलाल-उद-दीन खिलजी –
(B) शम्स-उद-दीन इल्तुतमिश
(C) नसीरूद्दीन महमूद
(D) गयासुद्दीन तुगलक
उत्तर- (D)

3.पहला मुस्लिम शासक कौन था जिसका साम्राज्य भारत के सुदूर दक्षिण सहित लगभग संपूर्ण भारत में फैला था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गयासुद्दीन बलबन
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) जलाल-उद-दीन खिलजी
उत्तर- (A)

4. मीर हसन देहलवी निम्न में से किसके दरबार में था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुबारक खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

उत्तर- (A)

5. अलाउद्दीन खिलजी का पहला सैन्य अभियान निम्नलिखित मे से किस क्षेत्र के विरुद्ध हुआ था?
(A) गुजरात
(B) रणथंभौर
(C) देवगिरि
(D) चित्तौड़
उत्तर- (B)

6. अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से किस ‘कर’ की शुरूआत की थी?
(A) खराज
(B) कनकूत
(C) घरी
(D) जकात
उत्तर- (C)

7. यादव शासकों की राजधानी थी।
(A) द्वारसमुद्र
(B) वारांगल
(C) कल्यानी
(D) देवगिरी
उत्तर- (D)

8. दिल्ली का सेनापति जिसने सफलतापूर्वक मदुरै पर आक्रमण किया था-
(A) खिज्र खा
(C) मलिक काफूर
(B) मोहम्मद गोरी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
त्तर- (C)

9.. दिल्ली का शासक खिलजी था-
(A) मंगोल
(B) अफगानी
(C) तुर्की
(D) एक जाट जाति
उत्तर- (C)

10.. किसको द्वितीय सिकन्दर” के नाम से जाना जाता था?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) मुबारक खिलजी
(C) खुशरों खान
(D) अलाऊद्दीन खिलजी
उत्तर- (D) 

11. किसको द्वितीय सिकन्दर” के नाम से जाना जाता था?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) मुबारक खिलजी
(C) खुशरों खान
(D) अलाऊद्दीन खिलजी
उत्तर- (D)

12.. बाज़ार अधिनियम नीति किसके द्वारा लागू की गई थी ?
(A) मुहम्मद-बिन – तुगलक
इल्तुतमिश
अलाउद्दीन ख़िलजी
ग्यासुद्दीन

Leave a Comment