पाषाण काल एवं सिंधु घाटी सभ्यता Pashan Kal and Sindhu Ghati Sabhyata MCQ Test

Pashan Kal and Sindhu Ghati Sabhyata का ऑनलाइन टेस्ट – अलग अलग प्रकार के प्रश्न, हिंदी भाषा के प्रश्न और उनका Pashan Kal and Sindhu Ghati Sabhyata Mock test/online test, ये प्रश्न पुलिस भर्ती परीक्षा, SSC GD Constable, BSF एवं अन्य भर्ती परीक्षा में पूछे गए हैं। History questions objective type and it’s answer.

1➤ कालीबंगन स्थित है ?

2➤ निम्नलिखित में से कौन-सा एक नवपाषाण सांस्कृतिक स्थल नहीं है?

3➤ निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य मिले हैं?

4➤ हड़प्पा सभ्यता का युग था ?

5➤ निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में स्थित नहीं था?

6➤ निम्न में से कौन-सा स्थल नवपाषाण युग का प्राचीनतम प्रमाण प्रस्तुत करता है?

7➤ बुर्जहोम, नवपाषाणयुगीन स्थल में स्थित है?

8➤ निम्न में से किस नवपाषाणिक स्थल से गर्त निवास के प्रमाण मिलते हैं?

9➤ निम्न में से कौन-सी चीज सिंधु घाटी की खुदाई में वाणिज्यिक और आर्थिक विकास का द्योतक है?

10➤ हड़प्पा सभ्यता किस वर्ष खोजा गया था ?

11➤ हड़प्पा की सामाजिक व्यवस्था थी ?

12➤ भारत में सबसे पहले खोजा गया शहर था?

13➤ निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?

14➤ निम्न में से कौन-सी हड़प्पा की खुदाई में नहीं पाई गई थी?

15➤ सिंधु घाटी और आज की हिन्दू धर्म के प्राचीन संस्कृति के बीच जैविक संबंध किस पूजा से साबित होता है?

Your score is

Note- 6➤ निम्न में से कौन-सा स्थल नवपाषाण युग का प्राचीनतम प्रमाण प्रस्तुत करता है? Answer (C) सही है

1. कालीबंगन स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) सिंध

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

View Answer
उत्तर- (C) व्याख्या: कालीबगंन राजस्थान में घग्घर नदी के किनारे स्थित एक महत्त्वपूर्ण हड़प्पा कालीन स्थल है। इसकी खोज 1953 में ए. घोष के द्वारा की गयी थी यहां की सबसे महत्त्वपूर्ण उपलब्धि एक जुते हुये खेत के साक्ष्य हैं। यहाँ से हल के निशान, हवन कुण्ड या अग्निकुण्ड के साक्ष्य मिट्टी के बर्तन तथा भवन निर्माण में कच्ची ईंटों के प्रयोग के साक्ष्य भी मिलते हैं।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नवपाषाण सांस्कृतिक स्थल नहीं है?

(A) कुन्तासी

(B) बुर्जहोम

(C) कोल्डिहवा

(D) मेहरगढ़

View Answer
उत्तर- (A)

3. निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य मिले हैं?

(A) चनहुदड़ों

(B) मोहनजोदड़ों

(C) कालीबंगा

(D) हड़प्पा

View Answer
उत्तर- ( C )

4. हड़प्पा सभ्यता का युग था ?

(A) कांस्य युग

(B) नवपाषाण युग

(C) पुरापाषाण युग

(D) लौह युग

View Answer
उत्तर- ( A )

5. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में स्थित नहीं था?

(A) लोथल

(B) दैमाबाद

(C) सुरकोतदा

(D) धौलावीरा

View Answer
उत्तर- ( B )

6. निम्न में से कौन-सा स्थल नवपाषाण युग का प्राचीनतम प्रमाण प्रस्तुत करता है?

(A) चिरांद

(B) मेहरगढ़

(C) बुर्जहोम

(D) दैमाबाद

View Answer
उत्तर- ( C )

7. बुर्जहोम, नवपाषाणयुगीन स्थल में स्थित है?

(A) मिजोरम

(B) गोवा

(C) कर्नाटक

(D) जम्मू और कश्मीर

View Answer
उत्तर- (D)

8. निम्न में से किस नवपाषाणिक स्थल से गर्त निवास के प्रमाण मिलते हैं?

(A) बुर्जहोम

(B) ब्रह्मगिरि

(C) चिरांद

(D) मास्की

View Answer
उत्तर- (A)

9. निम्न में से कौन-सी चीज सिंधु घाटी की खुदाई में वाणिज्यिक और आर्थिक विकास का द्योतक है?

(A) मिट्टी के बर्तन

(B) मोहरें

(C) नाव

(D) घर

View Answer
उत्तर- (B)

10. हड़प्पा सभ्यता किस वर्ष खोजा गया था ?

(A) 1935

(B) 1942

(C) 1901

(D) 1921

View Answer
उत्तर- (D)

11. हड़प्पा की सामाजिक व्यवस्था थी ?

(A) समतावादी

(B) दासश्रम आधारित

(C) रंग-वर्ण आधारित

(D) जाति आधारित

View Answer
उत्तर – (A)

12. भारत में सबसे पहले खोजा गया शहर था?

(A) हड़प्पा

(B) पंजाब

(C) मोहनजोदड़ो

(D) सिंध

View Answer
उत्तर- (A)

13. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?

(A) सर जॉन मार्शल

(B) आर. डी. बनर्जी

(C) ए.कनिंघम

(D) दयाराम साहनी

View Answer
उत्तर- (D)

14. निम्न में से कौन-सी हड़प्पा की खुदाई में नहीं पाई गई थी?

(A) व्यवस्थित नालियाँ

(B) किला

(C) जलाशय

(D) शिखर रहित मंदिर

View Answer
उत्तर-(D)

15. सिंधु घाटी और आज की हिन्दू धर्म के प्राचीन संस्कृति के बीच जैविक संबंध किस पूजा से साबित होता है?

(A) पशुपति, इन्द्र और देवी माँ

(B) पत्थर, वृक्ष और जानवर

(C) विष्णु और शक्ति

(D) शिव और शक्ति

View Answer
उत्तर-(B)

Hindi Grammar Mcq Quiz Also available for class 12th, class 11th, class 10, 9th, 8th, 7th, 6th, 5th etc. कृपया एक बार Job9x.com Checkout जरूर करें।

यहॉ से आप हिंदी व्याकरण Quiz EXAM PATTERNS के हिसाब से बनाने हुये है जो आपके लिये मददगार साबित होगे । आप Job9x.com पर रोजाना अपडेट देखते रहे और लाभान्वित होते रहे ।

About Pashan Kal and Sindhu Ghati Sabhyata Mock Tests for All State Level Exams

Scoring high in exams requires continuous preparation and practice. To achieve this, aspirants should utilize Hindi Mock Tests for Govt Exam to attempt the Hindi section of various state-level examinations and evaluate their performance against others. This article will outline the benefits and features of available Hindi Mock Tests for Govt Exam and explain why a candidate must attempt it.

Pashan Kal and Sindhu Ghati Sabhyatamock test questions and answers

Online History ,Hindi grammar Practice and Preparation Test series’s always available on Job9x.com

अगर आप भी Hindi grammar के लिए free Hindi grammar/ Vyakaran mock test ढूँढ रहे हो तो Job9x.com एक ऐसा platform है जहाँ से आप free Pashan Kal and Sindhu Ghati Sabhyata ,Hindi grammar online mock test दे सकते है और अपनी तैयारी की जाँच कर सकते है। Job9x.com द्वारा दिए Hindi grammar/Hindi Vyakaran mock test आपके लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकते है। और आपको एक अच्छे मुक़ाम पर पहुँचा सकता है |

Here you get to see a lot of tests on Hindi grammar / Hindi Vyakaran every topic, which makes your preparation stronger.

Features of the Pashan Kal and Sindhu Ghati Sabhyata Mock Tests for Govt Exam

Below are all the key Features of the Hindi Mock Tests for Govt Exam:

  • To revise the entire syllabus, candidates can attempt a full test on Hindi grammar
  • To practice each section specifically, candidates can take topic specific tests.
  • There is one free mock test of questions .

Benefits of the Pashan Kal and Sindhu Ghati Sabhyata Mock Tests for Govt Exam

Below are all the benefits of attempting the Hindi Mock Tests for Govt Exam:

  • Solving multiple subject questions can increase speed and accuracy.
  • The Hindi Mock Tests for Govt Exam will help in prioritizing high and low-scoring topics for the preparation.
  • A good strategy can be built by taking multiple tests.
  • Candidates can prepare for the real exam by taking Hindi Mock Tests for Govt Exam.
  • Hindi Grammar Quiz Free Mock Test Series | Free Hindi Grammar Test For all Competitive Exams . Hindi Grammar Test Online Quiz हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस टेस्ट. Hindi Grammar Mock test.
  • Free online Hindi Vyakaran / Hindi grammar mock test (mcq) in Hindi for competitive exams| 10000+ Quiz Questions.

Leave a Comment