1. निम्न में से किसको पृथ्वीराज चौहान ने तराईन के पहले युद्ध हराया था? में
(A) बलबन
(C) महमूद गजनी
(B) मोहम्मद गोरी
(D) इल्तुतमिश
उत्तर-(B)
2. दिल्ली का दूसरा शहर ‘सीरी’
(A) पृथ्वीराज चौहान
(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा बनवाया गया था।
(B) फिरोजशाह तुगलक
(D) शेरशाह सूरी
3.महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया?
(A) 17
(B) 5
(C) 7
(D) 15
उत्तर- (A)
4. तोमर राजपूतों के अधीन पहला शहर कौन-सा था जो उनके साम्राज्य की राजधानी बनी?
(A) दिल्ली
(C) कलकत्ता
(B) पाटलिपुत्र
(D) तक्षशिला
उत्तर- (A)
5.निम्नलिखित में से किसने दिल्ली सल्तनत में शासन नहीं किया?
(A) गुलाम वंश
(B) सैय्यद वंश
(C)खिलजी वंश
(D) गोरी वंश
उत्तर- (D)
6.भारत पर शासन करने वाला पहला मुस्लिम राजवंश कौन था ?
(A) खिलजी राजवंश
(B) गुलाम राजवंश
(C) लोदी राजवंश
(D) तुगलक राजवंश
(B)
7. पृथ्वीराज III ( 11681192) किस वंश के प्रसिद्ध शासक थे?
(A) चौहान
(B) गढ़वाल
(C) चालुक्य
(D) ब्रह्मण
उत्तर – (A)
8. तैमूर द्वारा .******** ईस्वी में दिल्ली पर किए गए आक्रमण को तुलगक साम्राज्य के अंत के रूप में देखा जाता है।
(A) 1215
(B) 1452
(C) 1645
(D) 1398
उत्तर- (D)
9. किस राज्य के चौहानों के द्वारा 12वीं सदी के मध्य में तोमर राजपूत की हार हुई थी?
(A) अयोध्या
(B) अजमेर
(D) ग्वालियर
(C) द्वारका
उत्तर – (B)
10. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली के पहले सैयद शासक थे ?
(A) आलम शाह
(C) मुबारक शाह
(B) खिज्र खाँ
(D) मुहम्मद शाह
उत्तर (B)
11. ********ने अरब सागर के किनारे काठियावाड़ के दक्षिणी तट पर हमला किया, जहाँ उसने 1026 में सोमनाथ शहर और उस शहर के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को लूटा है।
(A) मोहम्मद गौरी
(B) महमूद गजनवी
(C) अहमद शाह तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक
उत्तर-(B)
12. निम्नलिखित में से किस भारतीय शासक को महमूद गजनी ने 1001 ई. में अपने पहले हमले में हराया था?
(A) चन्द्रपाल
(B) आनंदपाल
(C) मुल
(D) जयपाल
उत्तर-(D)
13. निम्नलिखित में से किसने अदालत में सिजदा ( दण्डवत प्रणाम) और पाबोस ( सम्राट के पैरों को चूमना) की प्रथा शुरू की ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोज शाह तुगलक
(D) गयासुद्दीन बलबन
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
उत्तर-(D)
14. किसने नारा दिया था ‘दिल्ली अभी है’?
(A) मिर्जा ग्यासबेग
(C) असादुल्ला बेग
(B) निजामुद्दीन औलिया
(D) शेख सलीम चिश्ती
(B)
15. गुजरात राज्य में पहली बार जजिया कर लागू करने वाला शासक कौन था ?
(B) महमूद बेगड़ा
(A) अहमदशाह प्रथम
(D) मुजफ्फरशाह द्वितीय ?
(C) मुजफ्फरशाह प्रथम
उत्तर – (A)