World History विश्व का इतिहास Mock Test

1. दलाई लामा ने भारत में किस वर्ष शरण ली ?
(A) 1962
(B) 1952
(C) 1957
(D) 1959
उत्तर- (D)

2. नेपोलियन किस युद्ध में हार गया था?
(A) लिग्नी (Ligny) (
B) जेना (Jena)
(C) वाटरलू (Waterloo )
(D) एकॉल (Arcole)
उत्तर- (C)

3. हेलेनिस्टिक शब्द का प्रयोग किस देश के लिए किया जाता है?
(A) ईरान
(B) चीन
(C) ग्रीस
(D) पेरू
उत्तर- (C)

4.चीन में “बॉक्सर विद्रोह” कब हुआ था?
(A) 1895
(B)1900
(C) 1905
(D) 1909
उत्तर- (B)

6. चीन ने सिविल सेवा परीक्षाएँ कब आरंभ की थी?
A) सन् 206 ई.
(B) 1905
(C) 1920
(D) 1949
उत्तर- (A)

7. निम्नलिखित में से सबसे पहला खलीफा कौन था?
(A) मूलमान
(B) अबू बकर
(C) इमाम हुसैन
(D) मूसा
उत्तर- (B)

8. शिया मुसलमानों का पवित्र नगर कर्बला किस देश में है।
(B) इराक
ईरान
जार्डन
सीरिया
B

9. ‘ताशकंद शहर कहां स्थित है?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
रूस
कीर्गीस्तान
A

10. वियतनाम के स्वतंत्रता आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) नत्रो डिन्ह डिएम (
B) न्हाऊ एनलाई
(C) पोल पॉट
(D) हो ची मिन्ह
उत्तर- (D)

11. कौन-सा एक देश अब भी राजा द्वारा शासित है?
(A) अफगानिस्तार
ईरान
(C) इराक
(D) सऊदी अरब
उत्तर- (D)

12. जापान की संसद को कहते हैं-
(A) डायल
B) डायट
(C) युआन
(D) शोर
उत्तर- (B)

13. चीन में 1911 के विद्रोह का क्या परिणाम हुआ?
(A) एक गणतंत्र की स्थापना
(B) सामन्तवाद
(C)प्रजातंत्र
(D) जनसाधारण की समस्यायों में वृदि
उत्तर-(A)

14. विश्व का बना हुआ सबसे पुराना शहर है-
(A) येरुशलम
(B) बगदाद
(C) इस्तांबुल
(D) दमिश्क
उत्तर- (D)

15. ‘जेन्द अवेस्ता’ निम्नलिखित में से किसकी पवित्र पुस्तक है?
(A) पारसी
(B)बौद्ध
(B) जैन
(C) यहूदी
उत्तर-(A)

Leave a Comment