Arts कला संस्कृति Mock Test

1. ईंटो और काले संगमरमर से बनी कदम रमन मस्जिद कहा स्थित है?
(A) मांडू
(C) अलवर
(C) गौर
(D) पूर्णिया
उत्तर (C)

2. ऋग्वेद को पुस्तकों या मंडलों में विभाजित किया गया है।
(A) 34
(B) 10
(C) 12
(D) 8
उत्तर- (B)

3. ‘कथासरितसागर की रचना किसने की थी?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) यजुर्वेद
(D) सोमदेव
उत्तर-(D)

4. इतिमाद-उद्-दौला का मकबरा, जिसमें पीटा डयूरा (पच्चीकारी) के साथ सजावट की गई है. में स्थित है। –
(A)औरंगाबाद
(B) धर्मशाला
(D) गंगटोक
(B) आगरा
उत्तर – (B)

5.कालिंजर का किला, जो मध्यकाल के दौरान रणनीति महत्वपूर्ण किला था. में स्थित है।
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) सिंध
उत्तर- (B)

6. वेलंकनी (वेलांकन्नी) एक तीर्थस्थल है, जो तमिलना जिले में स्थित है।
(A) मदुरै
(B) सलेम
(C) थेनी
(D) नागपट्टिनम
उत्तर-(D)

7. निम्न में से कौन-सा जगह हेमिस मठ के सबसे निकट है।
(A) लेह
(B) धर्मशाला
(C) दार्जिलिंग
(D) अजमेर
उत्तर – (A)

Leave a Comment